सर्वजीत यादव ब्यूरो प्रमुख 


चंदौली/यूपी: चहनियाँ  सरकारी स्वास्थ्य केंद्र  से जुड़े सरकारी कर्मचारियों द्वारा ₹500 का फार्म भरवा कर लाभार्थियों से ठगी की गई है । 3 वर्ष हो गए परंतु इस योजना का लाभ योजना से जुड़े लाभार्थियों को नहीं मिला जबकि सरकार के निर्देशानुसार फार्म की कोई फीस नहीं है परंतु ₹5000 का लाभ देने के बदले में यह धनराशि ली गई है ग्रामीणों ने इसके बारे में जानकारी दी उन्होंने यहां तक कहा जब लाभ देना ही नहीं था तो झूठा ठगी क्यों की जा रही है इस योजना से लाभार्थियों का विश्वास उठ गया है क्योंकि 3 वर्ष गुजर चुके हैं अब जो शिशु था 3 वर्ष का हो चुका है । यह   योजना उन महिलाओं को दी जानी थी जो गर्भवती थी प्रथम शिशु के जन्म के बाद इस योजना का लाभ देना था ताकि 

उसका समयानुसार उपयोग कर सकें "एक कहावत है का वर्षा जब कृषि सुखाने " कहीं ना कहीं कहावत को पूर्ण कर रही है स्वास्थ्य विभाग की वह टीम जो सरकार की योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए वचनबद्ध है क्योंकि सरकार इसके बदले में उनको एक मोटी रकम दे रही